अदनान सामी बनेंगे अफगानी, इस फिल्म में मिला पहला रोल

भारतीय नागरिकता लेने के बाद अदनान सामी को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. हालांकि इसमें वह भारतीय नहीं बनेंगे...

Advertisement
अदनान सामी अदनान सामी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बॉलीवुड में अगर सूफी  गानों की बात करें तो अदनान सामी का नाम कोई नहीं भूल सकता. अपनी पहली एल्बम 'तेरा चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ये गायक अब फिल्म जगत में अपना एक्टिंग करियर शुरु करने जा रहे हैं. खबर है कि अदनान 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' फिल्म से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.

अदनान ने किया इन एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस

Advertisement

वैसे ये जनाब तो अपनी एल्बम में ही काफी एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस कर चुके है. एल्बम 'तेरा चेहरा'  में रानी मुखर्जी से लेकर भूमिका चावला तक हर किसी के साथ अदनान ने रोमांटिक केमिस्ट्री क्रि‍एट की थी.

अफगान में भी एक म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे अदनान

फिल्म 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' में अदनान के साथ राधिका राव और विनय सप्रू काम करेंगे. साथ ही इस फिल्म में भी अदनान एक सिंगर का ही किरदार निभाते नजर आएंगे.

सोनू के समर्थन में आए अदनान सामी

बजरंगी भाईजान में आए थे नजर

वैसे इससे पहले भी अदनान कई फिल्मों में छोटा किरदार निभाते दिखे हैं. फिर वो भाईजान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में एक सूफी कलाकार का किरदार हो या फिर 'लक्की-नो टाइम फोर लव' में एक छोटा सा साइ़ड रोल. अदनान को हमेशा से ही एक्टिंग का काफी शौक रहा है तभी वो सिंगिग के साथ साथ एक्टिंग में अपने आप को आजमाते रहे हैं.

Advertisement

 

अदनान सामी के घर आई नन्ही परी, ट्विटर पर बताया नाम

फिल्म की कहानी सुन अदनान के रोंगटे खड़े हो गए

फिल्म 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' एक अफ्गानिस्तान के रिफ्यूजी म्यूजीशियन की कहानी है जो एक हादसे के बाद अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए अपने परिजनों से दूर चला जाता है. जब अदानान को इस कहानी को इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए और वो कहानी सुनकर इमोश्नल गए.

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement