सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बुधवार को सफाईगिरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में शिरकत की. यहां अभिजीत ने तमाम मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने आर्टिकल 370 पर भी अपना रिएक्शन दिया.
यहां अभिजीत ने कहा- 'सफाई एक सोच है. सबसे पहले दिमाग की सफाई सबसे जरूरी है. हम जहां रहते हैं वहां कि नहीं सोचते. सिर्फ चार दीवारी के बारे में सोचते हैं. हमारे घर को डेकोरेट करते हैं. बाहर के बारे में नहीं सोचते. घर की सफाई से ज्यादा घर पर घुसने से पहले की सफाई जरूरी है.'
'देश में हाल मे सबसे बड़ी सफाई हुई है आर्टिकल 370. मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी कोई सफाई हो सकती है. इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है. अभी खुलकर सफाई कीजिए.'
भारत के बारे में एक चीज जिसे बदलने की जरूरत है?
इस सवाल के जवाब में अभिजीत ने कहा - 'मुझे लगता है टैक्स पेयर्स. मैं एक टैक्स पेयर हूं. टैक्स पेयर्स बनने के लिए मुझे 10 साल भूखा रहना पड़ा. फिर जाकर इस काबिल बना कि मैं टैक्स दे सकूं. हम टैक्स पे कर सकू लेकिन मिलता सब को है. जो लोग टैक्स पे करत सकते हैं लिकन देते नहीं हैं तो मुझे लगता है टैक्स डिपार्टमेंट में सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है. सबको टैक्स देना चाहिए. इसके लिए सोच बदलनी चाहिए. ऐसी सोच लानी चाहिए. इसी लिए टैक्स को सबसे पहले महत्वता दीजिए.'
पाकिस्तानियों पर अपने गुस्से पर अभिजीतक ने कहा- मेरा गुस्सा भी एक आवाज है. एक इमोशन है. कभी रोकर तो कभी गुस्सा कर के. मैं अपनी आवाज उठाता हूं.
aajtak.in