रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा भारत के अलावा इंटरनेशन मार्केट में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की कमाई के ट्रेंड सामने आ रहे हैं अगर रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म 100 करोड़ कमा ले तो हैरान नहीं होना चाहिए.
इंटरनेशल मार्केट में दूसरे हफ्ते तक सिम्बा ने करीब 10.467 मिलियन डॉलर यानी 72.88 करोड़ रुपये की कमाई की. ओवरसीज मार्केट में टॉप ग्रासर की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर खान सितारों का कब्जा है. फिलहाल उनका ये रिकॉर्ड टूटना असंभव नजर आता है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले और दूसरे नंबर पर आमिर खान की दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017) है. दंगल 221.02 मिलियन यूएस डॉलर (9 हफ़्तों में) जबकि सीक्रेट सुपरस्टार 124.14 मिलियन यूएस डॉलर (2.6 हफ़्तों में) लाइफटाइम कलेक्शन है.
Simmba सक्सेस बैश पर पहुंचीं दीपिका, जमकर नाचे रणवीर
तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है. आठ हफ़्तों में बजरंगी भाईजान का लाइफ टाइम कलेक्शन 74.4 मिलियन यूएस डॉलर है. चौथे नंबर पर आमिर खान की पीके और पांचवें नंबर पर श्रीदेवी की हिंदी मीडियम है.
इंटरनेशनल मार्केट की टॉप लिस्ट में सिम्बा का आना फिलहाल बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.
aajtak.in