Simmba Day 2 Box Office Collection day 2 रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये का बिजनेस के साथ शानदार शुरुआत की. फिल्म ने दूसरे दिन 23.33 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 44 करोड़ पहुंच गई है.
वैसे पहले दिन की कमाई ने रणवीर सिंह के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. इस फिल्म के जरिए एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी ही कई फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुंडे और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणवीर की यह फिल्म पहला नंबर पाने में कामयाब रही है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मसाला फिल्म ने रणवीर सिंह की ही फिल्म पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़), गोलियों की रासलीला - रामलीला (16 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) की फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ डाला है. अोवरसीज में सिम्बा की कमाई 13 करोड़ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
फिल्म की सफलता साफ नजर आ रही है. क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा है. आमतौर पर फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया ये शनिवार को हुई कमाई दर्शाती है. क्योंकि शुक्रवार को फिल्म के बारे में आए कमेंट पर आगे की कमाई तय होती है. सिम्बा का फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, ये फिल्म की दो दिन की कमाई ने साबित कर दिया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने फुल पैसा वसूल बताया है.
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान हैं जो कि सिंबा के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा सोनू सूद हैं जो कि लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ में काम कर चुकी हैं.
aajtak.in