रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पहली दफा रणवीर पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन के कैमियो को लेकर भी लोगों के बीच उत्सुकता है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि फिल्म में अक्षय कुमार का भी कैमियो रोल है. रोचक बात येे है कि अक्षय जो किरदार प्ले कर रहे हैं उसका बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ खास कनेक्शन है.
फिल्म में अक्षय एंटी टेररिस्ट Squad के अफसर का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनका नाम वीर सूर्यवंशी है. उनके नाम का सलमान खान से कनेक्शन है. दरअसल, सलमान की दो फिल्मों का टाइटल सिम्बा में अक्षय के किरदार का नाम है. साल 1992 में सलमान ने सूर्यवंशी नामक फिल्म में काम किया था. इसके अलावा साल 2010 में उनकी फिल्म वीर रिलीज हुई थी.
फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इसमें रणवीर के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान हैं. सिम्बा, सारा के करियर की दूसरी फिल्म है. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ मिलकर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी. दिसंबर 2018 की शुरुआत में ही उन्होंने केदारनाथ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
aajtak.in