Simmba Day 4 Collection रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ 11 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 23.33 करोड़ और तीसरे दिन 34.64 करोड़ कमाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. सिम्बा का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है.
फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है. सिम्बा ने अपने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने कुल 35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
बता दें कि रणवीर सिंह ने सिम्बा के जरिए अपनी ही कई फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मसाला फिल्म ने रणवीर सिंह की ही फिल्म पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़), गोलियों की रासलीला - रामलीला (16 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) की फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ डाला.
बॉलीवुड की 5 फिल्में: नहीं थी इतनी उम्मीद, बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ हुई कमाई
फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं. इसके अलावा सोनू सूद हैं जो कि लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ में काम कर चुकी हैं.
aajtak.in