खत्म होगा सिलसिला बदलते रिश्तों का! अब उसी वक्त आएगा ये नया शो

कलर्स के सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का को बंद करने की खबरें एक बार फिर से प्रबल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि तंत्र इस टीवी शो को रिप्लेस करेगा.

Advertisement
दृष्टि धामी और शक्ति अरोड़ा दृष्टि धामी और शक्ति अरोड़ा

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के बंद होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. बीच में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है, हालांकि शो की कास्ट ने इन खबरों का खंडन किया था. अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की कास्ट इसके बंद होने की ओर काम कर रही है और इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

खबर के मुताबिक कलर्स पर जल्द ही शुरू होने जा रहे धारावाहिक तंत्र से इस शो को रिप्लेस कर दिया जाएगा. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "ये, सिलसिला बदलते रिश्तों का बंद होने जा रहा है. शो की कास्ट और क्रू इसकी समाप्ति की ओर काम कर रहे हैं और नवंबर के अंत तक इस शो को बंद कर दिया जाएगा."

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चैनल पर तंत्र धारावारिक के प्रोमो शुरू कर दिए गए हैं और यही शो सिलसिला को रिप्लेस करेगा. ऐसे में कुणाल, नंदिनी और मौली की उलझती सुलझती प्रेम कहानी जल्द ही इसके अंत की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि शो में एक्ट्रेस दृष्टि धामी नंदिनी का किरदार निभाती हैं जो कि इस शो की लीड हैं.

हालांकि गौर करने की बात यह भी है कि मेकर्स की तरफ से इस शो को बंद करने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि सिलसिला के मेकर्स कब तक इस शो को बंद किए जाने की घोषणा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement