रिलीज हुआ 'अय्यारी' का ट्रेलर, दमदार रोल में दिख रहे हैं सिद्धार्थ-मनोज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'अय्यारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है...

Advertisement
फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म को आने वाले साल की 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

ट्रेलर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. फिल्म में कई बडे़ चेहरे नजर आ रहे हैं लेकिन मनोज बाजपेयी की दमदार एक्ट‍िंग और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोल देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जिम जाने के लिए की ऑटो की सवारी

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस रकुल प्रीत लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक आर्मी सोल्जर्स की है जो अपने एक सीनियर ऑफिसर की तरह बनना चाहता है लेकिन एक दिन उसे कुछ ऐसा पता चलता है कि वो अपनी जॉब छोड़ देता है. उसके बाद जो होता है वहीं फिल्म की कहानी है.

कश्मीर में 'अय्यारी' की शूटिंग पूरी, सिद्धार्थ-मनोज की तस्वीर आई सामने

बता दें कि मनोज बाजपेई और नीरज पांडे की जोड़ी क्या पहले भी फिल्म 'सात उचक्के' और 'नाम शबाना' में काम कर चुकी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ सक्सेना सेना के एक जासूस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म एक भरोसे और उसे शह देने के रिश्ते पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी में लंदन, कश्मीर और दिल्ली को दिखाया जाएगा.

Advertisement

फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमेन भी रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर में कौन हिट होगी कौन ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement