आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में ये दोनों सितारे नज़र आए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. साल 2016 में दोनों ने डेट करना शुरु किया था और इसके बाद दोनों ने फिल्म कपूर एंड सन्स में भी साथ काम किया था. हालांकि एक साल डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. आलिया आजकल रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं वहीं अफवाह है कि सिद्धार्थ, कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं.
कॉफी विद करण सीजन 6 के लेटेस्ट एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर साथ नज़र आए. करण ने जब सिद्धार्थ से आलिया के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम उसके बाद से मिले नहीं हैं. हमारा रिलेशनशिप सामान्य है. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी तरह की कड़वाहट है. अब वैसे भी काफी समय हो गया है. मैं उसे डेट करने से पहले भी काफी समय से जानता था. मैंने स्टूडेंट ऑफ द इयर के समय अपना पहला शॉट भी आलिया के साथ ही दिया था तो हमारी दोस्ती तो काफी पहले से ही रही है.
सिद्धार्थ ने आगे कहा 'कोई न कोई वजह तो होती ही है जब दो लोग साथ रहने का फैसला नहीं करते हैं. उस समय हमारे बीच में काफी कुछ हो रहा था. हालांकि जब आप अपने आपको एक परिस्थिति से बाहर निकाल लेते हो तो आप सिर्फ अच्छी यादों को ही सहेजना चाहते हैं.'
गौरतलब है कि आलिया इस समय रणबीर के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ब्रहास्त्र नाम की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में है. इसके अलावा उनकी रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय की भी काफी चर्चा है. वे वरूण धवन के साथ फिल्म कलंक में भी काम कर रही हैं.
aajtak.in