'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्पिन ऑफ से डेब्यू करेंगी श्वेता तिवारी की बेटी?

श्वेता तिवारी की बेटी पलक लाइमलाइट में आने से पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके टीवी और बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
  श्वेता तिवारी-पलक तिवारी (इंस्टाग्राम) श्वेता तिवारी-पलक तिवारी (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

श्वेता तिवारी की बेटी पलक अपने फोटोशूट और बॉलीवुड-टीवी डेब्यू को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की बेटी उनकी ही तरह खूबसूरत दिखती हैं. लाइमलाइट में आने से पहले ही पलक फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके सिल्वर स्क्रीन पर आने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पिछले कई दिनों से पलक के टीवी डेब्यू करने की खबरें छाई हुई हैं. कहा गया कि पलक राजन शाही के शो ''ये रिश्ते हैं प्यार के'' में अहम रोल प्ले करेंगी. अब इस पर उनकी मां श्वेता ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

कसौटी फेम एक्ट्रेस ने बेटी के टीवी डेब्यू की खबरों को खारिज किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा- ''नहीं, ये सच नही है. मुझे नहीं पता कहां से ऐसी बेबुनियाद खबरें आ रही हैं. पलक किसी भी प्लेफॉर्म पर डेब्यू नहीं कर रही है. मुझे समझ नहीं आता कि क्यों प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई सफाई नहीं दी.''

बता दें, ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के स्पिन ऑफ शो ''ये रिश्ते हैं प्यार के'' में शाहीर शेख, ऋत्विक अरोड़ा और रिया शर्मा लीड रोल में हैं. शाहीर और रिया को एक-दूसरे के अपोजिट होंगे. वहीं ऋत्विक शाहीर के छोटे भाई का रोल निभाएंगे.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब पलक के इंडस्ट्री में डेब्यू करने की अटकलों ने जोर पकड़ा हो. इससे पहले श्वेता तिवारी ने कहा था कि पलक को कसौटी जिंदगी 2 के लिए अप्रोच किया गया है. बाद में एकता ने इस दावे को खारिज कर दिया था. फिर मालूम पड़ा कि ये एक कंफ्यूजन थी जो कि श्वेता तिवारी को हुई थी. जिसके बाद में श्वेता ने कंफर्म किया कि एकता ने कभी पलक को रोल ऑफर नहीं किया. ये तो बालाजी के लोगों ने किया था.

Advertisement

ये भी चर्चा रही कि पलक 'तारे जमीन पर' के एक्टर दर्शील सफारी संग 'क्विकी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन 12वीं की पढ़ाई की वजह से पलक ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement