Box Office: विक्की की भूत से दोगुनी कमाई कर रही आयुष्मान की शुभ मंगल...ये है पहला वीकेंड कलेक्शन

शुभ मंगल ज्यादा सावधान और भूत का पहले वीकेंड का कलेक्शन देखकर साफ हो गया है कि जनता को आयुष्मान खुराना की फिल्म ज्यादा पसंद आ रही है.

Advertisement
जितेंद्र कुमार, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल जितेंद्र कुमार, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल की फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप का क्लैश, शुक्रवार 21 फरवरी को देखने को मिला था. इन दोनों ही फिल्मों के चर्चे खूब हो रहे थे और जब दोनों रिलीज हुईं, तो जनता ने इन्हें प्यार भी दिया. जहां आयुष्मान खुराना एक गे लव स्टोरी लेकर पर्दे पर हाजिर हुए हैं वहीं विक्की कौशल हॉरर फिल्म के साथ आए हैं.

Advertisement

अब शुभ मंगल ज्यादा सावधान और भूत का पहले वीकेंड का कलेक्शन देखकर साफ हो गया है कि जनता को आयुष्मान खुराना की फिल्म ज्यादा पसंद आ रही है. समलैंगिकता जैसे गंभीर मसले पर बनाई कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना और TVF के एक्टर जितेंद्र कुमार को रोमांस करते देख जनता खुश हो रही है. ऐसे में इस फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई बहुत अच्छी हुई है.

ये है भूत और शुभ मंगल...का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़ और रविवार को 12.03 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 32.66 करोड़ हो गई है. इसी के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान, आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर में से एक बन गई है और लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंची है.

Advertisement

वहीं विक्की कौशल की भूत की बात करें तो इसने तीनों दिन स्थिर कमाई की है. भूत की कमाई में वीकेंड पर कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला. इस फिल्म ने 5.10  करोड़ शनिवार को 5.52 करोड़ और रविवार को 5.74 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ भूत का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 16.36 करोड़ हो गया है. इसी के साथ भूत, विक्की कौशल की तीसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी है.

सूर्यवंशी की बदली रिलीज डेट, अक्षय ने कूल वीडियो शेयर कर बताया

गे लव स्टोरी बनाम भूत

बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने भूत से दोगुनी कमाई की है. ऐसे में साफ है कि इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के विजेता आयुष्मान खुराना बने हैं. फिल्म की बात करें तो शुभ मंगल ज्यादा सावधान, दो गे लड़कों की प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें आयुष्मान खुराना ने जितेंद्र कुमार संग रोमांस किया है. इसके अलावा फिल्म में मानवी गागरू, गजराज राव, नीना गुप्ता और मनुऋषि चड्ढा हैं.

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

वहीं भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप, मुंबई में अचानक आए भूतिया समुद्री जहाज के बारे में है, जिसकी जांच पृथ्वी यानी विक्की कौशल करते हैं. ये विक्की की पहली हॉरर फिल्म है. भूत को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. हालांकि उनके अभिनय को सभी ने खूब सराहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement