दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू का 17 दिसंबर (मंगलवार) को निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
श्रीराम लागू श्रीराम लागू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू का 17 दिसंबर को निधन हो गया. वे 92 साल के थे. उनका निधन पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में हुआ. वो लंबे समय से बीमार थे. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने श्रीराम लागू के निधन पर किया दुख व्यक्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- डॉक्टर श्रीराम लागू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया. आने वाले कई सालों तक श्रीराम लागू के काम को याद किया जाएगा. उनके निधन की खबर से काफी दुखी हूं. उनके चाहने वालों के लिए सहानुभूति. ओम शांति.'

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर एक्टर ऋषि कपूर, सुनील शेट्टी, फिल्म मेकर मधुर भंडारकर और अशोक पंडित ने भी शोक जताया है.

बता दें कि लागू ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया बल्कि वे मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे. इसके अलावा वे मराठी थियेटर से भी जुड़े रहे. श्रीराम ने हेरा फेरी, घरौंदा, मंजिल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, श्रीमान श्रीमती, विधाता, सदमा और इंसाफ की पुकार जैसी फिल्मों में काम किया.

श्रीराम को मिले ये अवॉर्ड

श्रीराम लागू को कई दफा सम्मानित किया गया. उन्हें घरौंदा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा साल 1997 में उन्हें कालीदास सम्मान और साल 2010 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी के फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. भले ही ये बेमिसाल शख्सियत अब हमारे बीच नहीं रहा मगर शानदार अभिनय की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement