प्रियंका ने लगातार खुद को साबित किया है: श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' के नए सॉन्ग के लॉन्च पर अपने आप को प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन बताया.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं और उनका मानना है कि वह लगातार अपने काम के जरिए खुद को साबित कर रही हैं.

श्रद्धा से उनके आदर्श के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से प्रियंका चोपड़ा की फैन रही हूं. मुझे ऐसा लगता है कि जो भी काम उन्होंने किया है, उसमें उन्होंने हमेशा खुद को साबित किया है.'

Advertisement

श्रद्धा ने अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' के नए गाने 'गेट रेडी टु फाइट' के लॉन्च पर ये बात शेयर की. हाल ही में प्रियंका को टाइम' मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया और 'बेवॉच' में उनके को-स्टार ड्वेन जॉनसन ने भी उनकी तारीफ की.

श्रद्धा ने फिल्म 'बागी' के को-स्टार टाइगर श्रॉफ की भी खूब तारीफ की. फिल्म का गाना 'गेट रेड्डी टू फाइट' में उनके एक्शन सीन्स के बारे में श्रद्धा ने कहा, 'मैंने जब वीडियो देखा, तो मैं सोफे से लगभग गिरने वाली थी. मुझे अब भी भरोसा नहीं होता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement