नच बलिए सीजन 9 का ग्रैंड प्रीमियर इस हफ्ते ऑन एयर होगा. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में इस बार एक्स कपल्स का जलवा देखने को मिलेगा. सीरियल में श्रद्धा आर्या अपने एक्स बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ संग हिस्सा ले रही हैं. लेकिन बैक इंजरी के चलते श्रद्धा अपनी रिहर्सल नहीं कर पा रही हैं. उन्हें अपनी रिहर्सल में परेशानी हो रही है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, श्रद्धा ने प्रीमियर एपिसोड शूट कर लिया है. लेकिन बैक इंजरी के चलते एक्ट्रेस बहुत दर्द में हैं. उनको हाथ मूव करने में दिक्कत हो रही है. इससे उनके कोरियोग्राफर को भी परेशानी हो रही है. इसी के चलते ऐसी खबरें हैं कि श्रद्धा शो छोड़ सकती हैं.
बता दें कि श्रद्धा को ये चोट नच बलिए 9 के सेट पर नहीं लगी. वो कलर्स टीवी के रियलिटी शो, खतरा खतरा, खतरा के सेट पर घायल हुई थीं. शो खतरा खतरा खतरा में वो मेहमान के रूप में पहुंची थीं. एक स्टंट करते हुए, उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया था और वो घायल हो गई थीं.
जब श्रद्धा से उनकी इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये बैक इंजरी है. लेकिन मैं फिजियोथेरेपी सेशन ले रही हूं. ये मुझे जल्द ठीक होने में मदद कर रही है. मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी, उम्मीद है."
बता दें कि एक्ट्रेस शो से कम फीस मिलने की वजह से नाराज भी हैं. ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा आर्या को एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को मिलने वाली रकम से दिक्कत है. माना जा रहा है कि अनीता को नच बलिए 9 के एक एपिसोड के लिए 30 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धा को अनीता से कम पैसे मिल रहे हैं. जिसकी वजह से वो नाराज हैं.
aajtak.in