सलमान खान के 'ओ ओ जाने जाना' गाने की शूटिंग टली, कटरीना कैफ हैं वजह

सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का एक गाना एक बार फिर धूम मचाने वाला है. गाने को दो वर्जन में शूट किया जाएगा. 

Advertisement
कटरीना कैफ और सलमान खान कटरीना कैफ और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का एक गाना एक बार फिर धूम मचाने वाला है. गाने को सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म में फिल्माया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, गाने को दो वर्जन में शूट किया जाएगा. पहला, सूरज पंचोली के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करेगा तो दूसरे को प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ परफॉर्म करेंगे.

Advertisement

बता दें कि सूरज पंचोली-इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म का टाइटल 'टाइम टू डांस' रखा गया है. इसका निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे.

सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म में इस गाने को फिल्माया जाएगा. गाने के दो वर्जन को फिल्म में इंट्रोड्यूस किया जाएगा. पहला, फिल्म में सूरज पंचोली के इंट्रोडक्शन टाइम पर तो दूसरे को प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कटरीना कैफ परफॉर्म करेंगे.

सलमान खान और कटरीना भारत की शूटिंग खत्म करने के बाद इस गाने को शूट करने वाले थे. अब खबर है कि कटरीना कैफ के चोटिल होने की वजह से गाने की शूटिंग को टाल दिया गया है. कटरीना के एंकल में चोट लगी है, जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. अब गाने की शूटिंग अगली किसी डेट पर होगी, जब कटरीना ठीक हो जाएंगी. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के लिए काफी बड़ा सेट तैयार किया जाएगा. बता दें कि प्यार किया तो डरना क्या फिल्म का ये गाना काफी हिट हुआ था. इसे मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग का खिताब भी मिला था. इस गाने में सलमान शर्टलेस नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement