शोएब इब्राहिम और दीपिका ककक्ड़ स्पेशल केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं. लॉकडाउन में दोनों घर के कामकाज में एक-दूसरे का हाथ बंटा रहे है. अब दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक-वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब बर्तन धोते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा-Sharing all the burdens of life in true sense.बता दें कि दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. दीपिका और शोएब अपनी डेली एक्टिविटी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में शोएब इब्राहिम ने एक फैमिली फोटो शेयर की थी. शोएब ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फैमिली टाइम. न केवल हम साथ रहते हैं, हम साथ जीते हैं. फोटो में दीपिका कक्कड़ चाय का कप लिए सिर पर दुपट्टा ओढ़े बैठी दिख रही हैं.
बादशाह ने शेयर की 17 साल पुरानी फोटो, रैपर को पहचानना बेहद मुश्किल
पिछली बार इस शो में नजर आई थीं दीपिका
वर्क फ्रंट पर, दीपिका कक्कड़ शो कहां हम कहा तुम में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने इस शो में सोनाक्षी रस्तोगी की भूमिका निभाई. शो अचानक ही बंद हो गया. शो को टीआरपी भी नहीं मिल रही थी. इससे पहले दीपिका रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. बिग बॉस 12 को दीपिका ने जीता थी. वो इस शो की विनर बनी थीं.
बता दें कि दीपिका और शोएब काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी.
aajtak.in