फोटो शेयर नहीं करूंगा, अपने बेटे को तैमूर नहीं बनाना चाहता: शोएब अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने बच्चे के जन्म की खबर साझा की है.

Advertisement
पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Photo: Instagram) पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Photo: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने बच्चे के जन्म की खबर साझा की है. शोएब ने कहा कि वह अपने बच्चे की तस्वीर साझा नहीं करेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनका बच्चा सैफ अली खान के बेटे तैमूर की तरह लाइमलाइट में आ जाए. शोएब की पत्नी रुबाब बेगम ने गुरुवार को बच्चे को जन्म दिया है और मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं.

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने बच्चे का नाम अब तक तय नहीं किया है. वीडियो में फैन्स को संबोधित करते हुए शोएब ने कहा कि वह अपने बच्चे के नाम को लेकर थोड़े कन्फ्यूज हैं. शोएब ने फैन्स से कहा कि वे उनकी पत्नी और बच्चे से उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें. शोएब ने रुबाब खान ने साल 2014 में निकाह किया था. उनका 3 साल का एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने मोहब्बत मिगेल अली रखा है.

बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है. फैन्स उनकी तस्वीरें देखना चाहते हैं और इसी वजह से इंस्टाग्राम पर तैमूर के तमाम फैन पेज बने हुए हैं जिन पर तैमूर की तस्वीरें लगातार आती रहती हैं. तैमूर अली खान करीना कपूर खान के पहले बेटे हैं और कभी घुड़सवारी करते तो कभी फुटबॉल खेलते उनकी क्यूट तस्वीरें आती रहती हैं.

Advertisement

शोएब अख्तर को फैन्स रावलपिंडी एक्सप्रेस के तौर पर भी जानते हैं. वह दुनिया के सबसे तेज रफ्तार से बॉल फेंकने वाले बॉलर्स में से एक हैं. कई साल पहले क्रिकेट से सन्यास ले चुके शोएब अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. उनके वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 13 लाख 92 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और यहां पर वह क्रिकेट की दुनिया से जुड़े अपडेट्स पर अपने ओपिनियन शेयर करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement