एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. शिल्पा शेट्टी के जिम वर्कआउट से लेकर योगा वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह पिछले कई साल से बड़े परदे से दूर चल रही हैं. हालांकि इस दौरान वह टीवी शोज़ और अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रही हैं. अब जो खबरें आ रही हैं उनकी मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापस कर सकती हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की कई फिल्ममेकर्स से बातचीत चल चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर बड़े परदे पर अपने जलवे बिखेर सकती है. बताया जा रहा है कि कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी हामी भरने से पहले शिल्पा ने अभी टाइम मांगा है. वह 2 बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापस करने वाली है. हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
शिल्पा शेट्टी ने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. इन दिनों वह लंदन में पति राज कुंद्रा और बेटे वियान संग छुट्टियां मना रही हैं. उनके इस वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लंदन के रॉयल पैलेस के सामने पति राज को किस करते हुए नजर आई थीं.
शिल्पा की तरह ही उनके 7 साल के बेटे वियान भी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं और स्पोर्ट्स में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते रहते हैं. वियान WWE के बड़े प्रशंसक हैं. हाल ही में WWE इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें होस्ट, वियान से उनके पसंदीदा रेसलर्स के बारे में सवाल कर रही हैं और वह बड़ी दिलचस्पी के साथ इन सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के अंत में जॉन सीना खुद वियान को स्पेशल मैसेज देते हैं. जॉन सीना ने कहा, "हाय वियान, मैं तुम्हारा दोस्त जॉन सीना. मैंने आपका वीडियो देखा और आपके मसल्स भी देखे. मुझे वापस जिम जाकर और खुद पर काम करना पड़ेगा. मैं आपको गाना गाते हुए देख रहा हूं. मेरा समय हो चुका है, अब आपका समय है."
aajtak.in