संस्कारी वियान: नानी के पैर दबाने पर शिल्पा शेट्टी के बेटे की हो रही है तारीफ

शिल्पा शेट्टी राम नवमी के दिन अपने बेटे वियान राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी संग मुंबई के इस्कॉन मंदिर गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो मंदिर से आने के बाद का है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने नानी के दबाए पैर. शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने नानी के दबाए पैर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान कुंद्रा सोशल मीडिया पर स्टार की तरह ही हैं. उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. वीडियो में वो अपनी नानी सुनंदा शेट्टी के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वियान काफी क्यूट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. यूजर वियान को संस्कारी बता रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि शिल्पा शेट्टी राम नवमी के दिन अपने बेटे वियान राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी संग मुंबई के इस्कॉन मंदिर गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो मंदिर से आने के बाद का है. शिल्पा शेट्टी ने ये वीडियो बनाया है. वीडियो में जब वियान पैर दबा रहे हैं तो शिल्पा उनसे पूछ रही हैं कि वियान तुम क्या कर रहे हो तो वो इसके जवाब में बोलते हैं कि नानी के पैरों की मसाज कर रहा हूं.

फिर शिल्पा बोलती हैं कि तुम्हें पता है इससे कितना सारा आर्शीवाद मिलेगा. बाद में सुनंदा शेट्टी, वियान के सर पर हाथ फेरती भी नजर आती हैं और उन्हें आर्शीवाद भी देती हैं.        

बता दें कि इससे पहले एक वायरल वीडियो में वियान साउथ स्टार प्रभास की नकल उतारने की कोशिश करते नजर आए थे. शिल्पा ने बेटे का ये वीडियो शेयर किया था, जिसमें टीवी पर बाहुबली पार्ट 1 का फेमस सीन चल रहा था. प्रभास शिवलिंग को कंधे पर उठा रहे था. प्रभास की नकल करते हुए वियान हाथ में कुर्सी उठाए खड़े थे. वीडियो को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों फिल्मों में नहीं टीवी रियलिटी शोज में ही दिखती हैं. वे डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 3 को जज कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement