पूल में मस्ती कर रही थीं शिल्पा, बिपाशा ने किया 'एक्सपोज'

शिल्पा योग को लेकर काफी पेशिनेट हैं और वह योगा पैंट्स पहन कर ही पूल में उतर गई थीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बिपाशा बसु की पूल में मस्ती का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शिल्पा योगा पैंट्स पहन कर ही पूल में उतर गईं. बिपाशा ने मस्ती मस्ती में उन्हें उठा लिया और यह राज खोल दिया कि वह योगा पैंट्स में पूल में उतरी हैं. बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो के साथ लिखा, "शिल्पा शेट्टी ने अपनी टाइट्स (योग पैंट्स) में स्विम करने का फैसला किया और मैंने उन्हें एक्सपोज करने का फैसला किया.

Advertisement

जब दस का दम शो के बीच सलमान ने लगाया श‍िल्पा शेट्टी को फोन

वीडियो को अलग-अलग फैन पेजों से शेयर किया गया है. बिपाशा शिल्पा को उठाती हैं और उनकी योगा पैंट्स कैमरा को दिखाती हैं. इस पर शिल्पा जोर-जोर से हंसने लगती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा जल्द ही एक फिल्म में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल करेंगे. जब शिल्पा के फिल्मों में वापसी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस वक्त ऐसी चीजें कर रही हैं जो उन्होंने पहले नहीं की है.

नौ साल बाद आए सलमान के '10 का दम' ने किया निराश, नहीं बढ़ेगा आगे

शिल्पा ने कहा, "फिल्में मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं, एक बार जो एक्टर बन गया वो हमेशा एक्टर रहता है. मैं अभी भी इस वक्त और दौर से संबंधित हूं और ऐसी दिलचस्प चीजें कर रही हूं जो मैंने पहले नहीं की हैं. मैंने कोई फिल्म नहीं की है इसके पीछे वजह ये है कि मेरे लिए वो चीजें इंट्रेस्टिंग नहीं होती जो मैं कर चुकी हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement