इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खूब शादी अटेंड कर रहे हैं. आलिया भट्ट अपनी फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी में दिल्ली पहुंची थी. उन्होंने मेहंदी से लेकर हर रस्म में भाग लिया. वह ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फंक्शन के दौरान आलिया हिट सॉन्ग 'लंबर्गिनी' गाने पर डांस करते नजर आईं. वहीं, अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पति राज कुंद्रा संग इसी गाने पर नाचते हुई दिखीं. दरअसल, दोनों किसी पंजाबी वेडिंग में शरीक होने पहुंचे थे. जब यह सॉन्ग प्ले हुआ तो दोनों स्टेज पर पहुंच गए और खूब डांस किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
शिल्पा और राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल में राज ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा संग एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए लिखा- "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा चैलेंज के तहत जो कुछ मुझे कहना है वह यह है कि सपने भी हकीकत बन सकते हैं. मैंने उससे उसका दिल मांगा था, लेकिन उसने मुझे अपनी आत्मा तक दे दी. उसके रूप में मेरी जिंदगी में ऊपर वाले ने एक ऑसम वुमन मुझे बख्शी है."
aajtak.in