आलिया भट्ट के बाद इस कपल ने किया लंबर्गिनी गाने पर डांस

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. आलिया भट्ट अपनी फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी में दिल्ली पहुंची थी. उन्होंने 'लंबर्गिनी' गाने पर डांस किया. वहीं, अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पति राज कुंद्रा संग इसी गाने पर नाचते हुई दिखीं.

Advertisement
राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खूब शादी अटेंड कर रहे हैं. आलिया भट्ट अपनी फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी में दिल्ली पहुंची थी. उन्होंने मेहंदी से लेकर हर रस्म में भाग लिया. वह ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फंक्शन के दौरान आलिया हिट सॉन्ग 'लंबर्गिनी' गाने पर डांस करते नजर आईं. वहीं, अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पति राज कुंद्रा संग इसी गाने पर नाचते हुई दिखीं. दरअसल, दोनों किसी पंजाबी वेडिंग में शरीक होने पहुंचे थे. जब यह सॉन्ग प्ले हुआ तो दोनों स्टेज पर पहुंच गए और खूब डांस किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

शिल्पा और राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल में राज ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा संग एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए लिखा- "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा चैलेंज के तहत जो कुछ मुझे कहना है वह यह है कि सपने भी हकीकत बन सकते हैं. मैंने उससे उसका दिल मांगा था, लेकिन उसने मुझे अपनी आत्मा तक दे दी. उसके रूप में मेरी जिंदगी में ऊपर वाले ने एक ऑसम वुमन मुझे बख्शी है."

बता दें कि नवंबर 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शादी की थी. लवर्स से पहले ये दोनों बिजनेस पार्टनर बने थे और फिर दोनों की कहानी में प्यार परवान चढ़ा. शिल्पा और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी. जहां राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड S2 के प्रमोशन में मदद की थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशनुमा चल रही है. दोनों के एक बेटा वियान राज कुंद्रा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement