ये है शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म, कहा- पहले कभी नहीं किया ऐसा किरदार

बॉलीवुड की फिटनेस क्‍वीन शिल्पा शेट्टी जल्‍द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने कमबैक फिल्‍म का नाम अनाउंस किया है. शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब उन्‍होंने अपने 13 साल के इस लंबे गैप को खत्‍म करते हुए बॉलीवुड में कमबैक का ऐलान किया है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो) शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

बॉलीवुड की फिटनेस क्‍वीन शिल्पा शेट्टी जल्‍द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने कमबैक फिल्‍म का नाम अनाउंस किया है. शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब उन्‍होंने अपने 13 साल के इस लंबे गैप को खत्‍म करते हुए बॉलीवुड में कमबैक का ऐलान किया है.

शिल्‍पा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पेपर कटिंग शेयर करते हुए इस बात की पुष्‍ट‍ि की है कि वे 'निकम्‍मा' से कमबैक करने जा रही हैं. बता दें कि सब्‍बीर खान द्वारा निर्देश‍ित फिल्‍म में श‍िल्पा के साथ दो नए कलाकारों को कास्‍ट किया गया है. फिल्‍म में ''मर्द को दर्द नहीं होता'' के एक्‍टर अभिमन्यु दसानी और यूट्यूब सिंगर शर्ली सेट‍िया को भी कास्‍ट किया गया है. फिल्म के जरिए सिंगर शर्ली एक्ट‍िंग डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement

इस कमबैक को लेकर टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में शिल्‍पा ने बताया, "बहुत अच्‍छा लग रहा है. मैं फिर से फिल्‍मों में आने के लिए तैयार हूं. यह एक फ्रेश और यूनीक प्रोजेक्‍ट है और मैं सब्‍बीर के साथ काम करने के लिए उत्‍सुक हूं. मुझे अपना किरदार पसंद आया और इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया. मैं इस नए अवतार में दर्शकों के सामने आने का इंतजार नहीं कर सकती."

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी रियलिटी शोज डांस प्‍लस, सुपर डांस, नच बलिए आदि में नजर आ चुकी हैं. उन्हें पिछली बार 2007 में आई 'अपने' में देखा गया था. इसके अलावा ओम शांति ओम, दोस्ताना जैसी फिल्मों में शिल्पा स्पेशल एपीयरेंस देते नजर आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement