शिबानी दांडेकर ने शेयर की फरहान की ये फोटो, लव यू में मिला जवाब

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के बारे में खबर है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं. फरहान के बर्थडे पर शिबानी ने ये तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
फरहान अख्तर फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर को रोमांटिक अंदाज में Wish किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें फरहान, शिबानी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में फरहान शर्टलेस दिख रहे हैं. शिबानी ब्लैक कलर की बिकिनी में हैं. तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने लिखा- क्योंकि वो दुनिया का सबसे कूल टैटू है और क्योंकि ये उसका बर्थडे है. ये तस्वीर वायरल है.

Advertisement

शिबानी ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे नखरीले फरहान. तुमसे बहुत प्यार करती हूं." बता दें कि 9 जनवरी को फरहान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फरहान और शिबानी दांडेकर पिछले कई दिनों से अपने अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. काफी वक्त तक शिबानी और फरहान अपने रिलेशनशिप को लेकर खामोश रहे हैं, लेकिन अब दोनों ने खुलकर एक दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं. 

शिबानी और फरहान दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर करते हैं. इस साल की शुरुआत में ही फरहान ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने परिवार के साथ थे. इस फैमिली पिक्चर में शिबानी भी नजर आ रही थीं. 9 जनवरी को शिबानी की ओर से पोस्ट तस्वीर पर फरहान ने भी कमेंट किया है. फरहान ने लिखा- "लव यू शिबानी."

Advertisement

साल 2018 में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए. साल 2019 में भी तमाम सेलेब्स के शादी करने की खबरें हैं. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं. फरहान से रिलेशनशिप के बारे में शिबानी ने मिड-डे से कहा था कि वह चीजों को चिल्ला कर कहने की जरूरत नहीं महसूस करतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement