पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश और शोक की लहर है. तमाम बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई टीवी सितारों ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की है. नामी फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी अपने ट्वीट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान निकालने की गुजारिश की थी. उन्होंने अपने एक ट्वीट में सुसाइड बॉम्बिंग को खतरनाक बताया था और कहा था कि जवान लड़कों को ब्रेनवॉश कर दिया जाता है और अगर इसका समाधान ना निकाला गया तो ये समस्या कश्मीर के बाहर भी फैल सकती है.
शेखर कपूर ने बीबीसी को भी इस मामले में जमकर लताड़ा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे इस बात से नफरत है कि बीबीसी कश्मीर को हमेशा भारतीय शासित कश्मीर कह कर संबोधित करता है, जैसे कि कश्मीर भारत से अलग कोई देश हो. मैंने कभी उन्हें हॉन्ग कॉन्ग को 'ब्रिटिश शासित चीन' कहते नहीं सुना और ना ही उत्तरी आयरलैंड को ब्रिटिश शासित आयरलैंड कहते सुना है.'
aajtak.in