बीबीसी पर भड़के शेखर कपूर, बोले ' नफरत है कि कश्मीर को भारत शासित कश्मीर कहा'

Shekhar Kapoor angry on bbc शेखर कपूर ने बीबीसी को भी इस मामले में जमकर लताड़ा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,  मुझे इस बात से नफरत है कि बीबीसी कश्मीर को हमेशा भारतीय शासित कश्मीर कह कर संबोधित करता है.

Advertisement
शेखर कपूर फोटो इंस्टाग्राम शेखर कपूर फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश और शोक की लहर है. तमाम बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई टीवी सितारों ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की है. नामी फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी अपने ट्वीट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान निकालने की गुजारिश की थी. उन्होंने अपने एक ट्वीट में सुसाइड बॉम्बिंग को खतरनाक बताया था और कहा था कि जवान लड़कों को ब्रेनवॉश कर दिया जाता है और अगर इसका समाधान ना निकाला गया तो ये समस्या कश्मीर के बाहर भी फैल सकती है.  

Advertisement

शेखर कपूर ने बीबीसी को भी इस मामले में जमकर लताड़ा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,  'मुझे इस बात से नफरत है कि बीबीसी कश्मीर को हमेशा भारतीय शासित कश्मीर कह कर संबोधित करता है, जैसे कि कश्मीर भारत से अलग कोई देश हो. मैंने कभी उन्हें हॉन्ग कॉन्ग को 'ब्रिटिश शासित चीन' कहते नहीं सुना और ना ही उत्तरी आयरलैंड को ब्रिटिश शासित आयरलैंड कहते सुना है.'

शेखर कपूर के इस ट्वीट पर के बाद उनके कमेंट सेक्शन में बहस गर्मा गई और कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  गौरतलब है कि पुलवामा अटैक 14 फरवरी को हुआ था. इस घातक हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं. हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement