बिग बॉस 13 में देशभर के लोगों ने शहनाज गिल को ढेर सारा प्यार दिया. लेकिन शो से जुडे़ पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्जी ने कई बार शहनाज पर कमेंट्स किए हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए पंजाब की कटरीना कैफ का कहना है कि उन्हें इस सभी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
देवोलीना-पारस को शहनाज की खरी-खोटी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा- मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे बारे में क्या कह रहा है. मैं उनकी सोच को नहीं बदल सकती हूं. मैंने बिग बॉस हाउस में इन सबका काफी अनुभव किया है. इसलिए मुझे पता है हर कोई कहने में सक्षम है. ये उनकी पर्सनैलिटी को दिखाता है. मेरा कुछ नहीं जा रहा है. मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहती.
मुझे तब बुरा लगता है जब वो मेरे फैंस को टारगेट करते हैं. उनको कुछ मत बोलो. मुझे जो मर्जी बोल दो. मैं अब स्ट्रॉन्ग बन गई हूं. मुझे पता है किससे बात नहीं करनी है. वे मुझे पसंद नहीं करते इसका मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरे फैंस मुझे बेहद प्यार करते हैं. वो कहते हैं मुझमें घमंड आ गया है. लेकिन आपने मुझसे बात ही नहीं की तो ऐसा कैसे बोल सकते हो. बता दें, यहां शहनाज पारस की बात कर रही हैं.
लॉकडाउन ने बढ़ाया ब्रह्मास्त्र का बजट, रणबीर-आलिया ने की फीस में कटौती!
शूल-शौर्य-हासिल! वो 5 हिन्दी फिल्में जो हर किसी को देखनी चाहिए
बिग बॉस 13 और मुझसे शादी करोगे जैसे शोज करने के बाद शहनाज का कहना है कि वे मैच्योर हो गई हैं. बकौल शहनाज, मुझे दुनियादारी की समझ आ गई है. बिग बॉस मेरी सपना था और मुझसे शादी करोगे में मेरा दिल नहीं था. एक समय बाद जो भी लड़के शो में आ रहे थे उन्हें देख मैं इरीटेट हो रही थी. इस शो को करने का मुझे पछतावा है.
शहनाज ने बताया कि वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं. इसी पर उनका पूरा फोकस है. शहनाज ने बताया कि वे अच्छे म्यूजिक वीडियोज के ऑफर जरूर करेंगी.
aajtak.in