बिग बॉस 13 से चर्चा में आईं एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' करना उनकी बड़ी गलती थी. कहीं न कहीं शायद ये सच भी है क्योंकि शो को कुछ दिन ब्रॉडकास्ट करने के बाद बंद कर दिया गया. कारण शो की गिरती टीआरपी. इस गिरती टीआरपी के पीछे कहीं न कहीं शहनाज और पारस छाबड़ा की परफॉरमेंस भी थी.
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज गिल की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी. जहां एक ओर शहनाज, सिद्धार्थ से खुलेआम प्यार का इजहार करती थीं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला उनके रिलेशन को महज दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं समझते थे. लेकिन इस एक तरफ़ा प्यार के बावजूद दोनों की बॉन्डिंग काफी गहरी थी. शो खत्म होने के बाद शहनाज को स्वयंवर शो के लिए ऑफर किया गया. उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया. लेकिन शो में वे अपना 100 परसेंट नहीं दे पाईं. इस शो को लेकर हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा- 'हां मुझे लगता है मुझसे शादी करोगे करना बहुत बड़ी गलती थी. मैंने एक गलत फैसला लिया. मुझे ये शो नहीं करना चाहिए था. लेकिन जब मैं इस शो के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही थी तब मैंने ज्यादा सोचा नहीं. उस वक्त मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा था. इसके अलावा मेरे लिए ये कॉन्सेप्ट्स भी नए थे. इसलिए मैं बहुत ज्यादा डिटेल में नहीं गई. बाद में मैंने देखा कि मैं खुश नहीं हूं और किसी भी लड़के के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रही थी'.
बिग बॉस हाउस को लॉकडाउन से जोड़ दीपक ठाकुर ने की सुरीली अपील
ऋषि कपूर की अपील, सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस
शो को लेकर ऐसा था शहनाज की फैमिली का रिएक्शन
शहनाज ने ये भी बताया कि मुझसे शादी करोगे शो एक्सेप्ट करने से उनका परिवार भी खुश नहीं था. शहनाज के पिता को ये बात पसंद नहीं आई कि उनकी बेटी टीवी पर अपने लिए दूल्हा ढूंढेंगी. उन्होंने कहा - 'जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो सभी लोग उदास थे. मैं खुद भी अपने आप से नाराज थी कि मैं ये शो करने के लिए राजी हुई और बाद में मुझे इस बात का एहसास भी हो गया'.
aajtak.in