बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल काफी फेमस हो गईं. शो से उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी. इस शो से सिर्फ शहनाज गिल ही नहीं, उनके भाई शहबाज गिल को पहचान मिली. दोनों को फैंस से बहुत प्यार मिला. दरअसल, शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज कनेक्शन बनकर पहुंचे थे. वो शहनाज को सपोर्ट करने के लिए शो में गए थे.
वो शो में ज्यादा दिन नहीं रुके, महज 2-3 दिन वो शो में थे. लेकिन उन दो-तीन दिन में ही उन्हें काफी पसंद किया गया. इस शो के बाद दोनों भाई- बहन शो मुझसे शादी करोगे में साथ नजर आए. शहनाज और शहबाज की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों का बॉन्ड जबरदस्त है. अब शहबाज को शहनाज ने बड़े ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. शहनाज ने शहबाज को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है.
शहबाज को शहनाज ने किया विश
शहनाज गिल ने पोस्ट कर लिखा- तुम मेरे लिए थ्री इन वन हो. एक भाई, एक बॉडीगार्ड और बेस्ट फ्रेंड. हैप्पी बर्थडे मेरे भाई. Buraahhhhhhhh. इसी के साथ शहनाज ने शहबाज की एक हंसते हुए फोटो भी शेयर की है.
उतरन का सेकंड सीजन चाहती हैं 'इच्छा-तपस्या', शो के री-टेलीकास्ट की मांग
वर्क फ्रंट पर शहबाज के बिग बॉस 14 में एंट्री करने की भी खबरें आई थीं. खबरें थीं कि मेकर्स ने शहबाज को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है. हालांकि, अभी तक मेकर्स और शहबाज की तरफ से ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है.
वहीं शहनाज गिल की बात करें तो मुझसे शादी करोगे के बाद से शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. पहले बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग नजर आई थीं. हाल ही में उनका सिंगर-एक्टर जस्सी गिल संग शहनाज का म्यूजिक वीडियो आया था.
aajtak.in