'बिग बी और ऋषि कपूर ने कर दिया कमाल', बोले-शत्रुघ्न सिन्हा

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की शानदार फिल्म '102 नॉट आउट' के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन

पूजा बजाज / IANS

  • दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

राजनेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि फिल्म '102 नॉट आउट' ने हिंदी सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है. फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने काम किया है.

Video: अमिताभ की फिल्म '102 नॉट आउट' देखकर सचिन ने कही ये बात

शत्रुघ्न ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'महान अमिताभ बच्चन और सबसे ज्यादा चहेते ऋषि कपूर ने कर दिया कमाल. '102 नॉट आउट' अच्छी तरह बनी एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसे समाज के हर वर्ग द्वारा देखा जा रहा है और इसे एंजॉय किया जा रहा है. हिंदी सिनेमा का लैंडस्केप एक बार फिर दिग्गज, सबसे फेमस और कमाल के कलाकारों द्वारा परिभाषित किया गया है.'

Advertisement

अमिताभ की 102 नॉट आउट का कमाल, राजकुमार राव की फिल्म को पछाड़ा

71 साल के शत्रुघ्न ने अमिताभ की तारीफ कहते हुए कहा कि 75 साल के ये एक्टर युवाओं के आदर्श हैं और उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म में उनका अभिनय इसका गवाह है. शत्रुघ्न ने एक्टर जिमित त्रिवेदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिमित त्रिवेदी जैसा नगीना मिलना एक शानदार सरप्राइज है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे वरिष्ठ और दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी दर्शकों के दिलों को जीत लिया.

बता दें अमिताभ और ऋषि कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 38.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अमिताभ 102 साल के पिता की भूमिका में है, जबकि ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement