सोहा की बेटी इनाया ने यूं बनाया नानी शर्म‍िला का जन्मदिन खास, Photo

एक्ट्रेस शर्म‍िला टैगोर 8 दिसंबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस सेलिब्रेशन की शुरुआत उन्होंने अपनी नातिन इनाया खेमू के साथ कर दी है.

Advertisement
शर्मिला टैगोर नातिन इनाया के साथ शर्मिला टैगोर नातिन इनाया के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

दिग्गज एक्ट्रेस शर्म‍िला टैगोर 8 दिसंबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस सेलिब्रेशन की शुरुआत उन्होंने अपनी नातिन इनाया खेमू के साथ कर दी है. सोहा अली खान ने बेटी इनाया संग मां शर्म‍िला की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

दादी शर्म‍िला संग इनाया की यह तस्वीर बेहद सिंपल और एडोरेबल है. टेबल पर बर्थडे पैनकेक, गिफ्ट और गोद में नातिन इनाया, शर्म‍िला के लिए इससे बेहतर बर्थडे सेलिब्रेशन और क्या होगी. शर्म‍िला की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. बॉलीवुड सेलेब्स श्वेता बच्चन, सोफी चौधरी, नेहा धूपिया, सोनम कपूर ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

Advertisement

बता दें शर्मिला और पूरा पटौदी परिवार इस वक्त पटौदी (हरियाणा) में शर्मिला के 75वें बर्थडे के लिए मौजूद है. पिछले दिनों पटौदी पैलेस से सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान और करीना कपूर की तस्वीर सामने आई थी.

बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले रविवार सुबह फैमिली ने रणथंभौर में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणथंभौर सैंचुरी से शेर-शेरनी और बाकी जानवरों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं.

शर्म‍िला का 70वां बर्थडे भी था खास

शर्म‍िला का 70वां बर्थडे भी खास रहा था. दरअसल, उनका 70वां बर्थडे सवाई माधोपुर में सेलिब्रेट किया था. उस वक्त भी सभी ने रणथंभौर सैंचुरी में जंगल सफारी का आनंद लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement