साल 2018 में फिल्मों का बोलबाला रहा. इस साल कई फिल्मों ने लोगों को एंटरटेन किया और कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित किए. छोटे बजट की फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया. साल के अंत में भी फिल्में लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. रणवीर सिंह की सिंबा शुक्रवार को रिलीज हुई. वहीं शाहरुख खान की जीरो पिछले वीक ही रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा साउथ फिल्म KGF भी चर्चा में है. जीरो जहां एक तरफ उम्मीद पर पूरी तरह से खड़ी नहीं हो पाई है वहीं दूसरी तरफ KGF का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर माना जा रहा है.
फिल्म जीरो की बात करें तो इसे रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.14 करोड़ की कमाई की थी. पहले वीकेंड में फिल्म करीब 60 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. मगर इसके तुरंत बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म ने सोमवार को 9.50 करोड़, मंगलवार को 12.75 करोड़, बुधवार को लगभग 6 करोड़ और गुरुवार को लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
KGF को देशभर से दर्शकों का प्यार मिला है. फिल्म की कुल कमाई धीरे-धीरे 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. इसके अलावा हिंदी दर्शकों के लिए भी ये फिल्म रोचक साबित हुई है. फिल्म के हिंदी कलेक्शन ने 7 दिनों के भीतर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बुधवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद गुरुवार को फिल्म 2.40 करोड़ कमा चुकी है. इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 21.45 का हो चुका है.
aajtak.in