BO: Zero की कमाई में लगातार गिरावट, KGF ने किया कमाल

Shahrukh Khan की फिल्म Zero का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर गिरता जा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है और फिल्म अभी 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. वहीं साउथ की फिल्म KGF देशभर में अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
शाहरुख खान, कटरीना कैफ (इंडिया टुडे) शाहरुख खान, कटरीना कैफ (इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

साल 2018 में फिल्मों का बोलबाला रहा. इस साल कई फिल्मों ने लोगों को एंटरटेन किया और कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित किए. छोटे बजट की फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया. साल के अंत में भी फिल्में लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. रणवीर सिंह की सिंबा शुक्रवार को रिलीज हुई. वहीं शाहरुख खान की जीरो पिछले वीक ही रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा साउथ फिल्म KGF भी चर्चा में है. जीरो जहां एक तरफ उम्मीद पर पूरी तरह से खड़ी नहीं हो पाई है वहीं दूसरी तरफ KGF का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर माना जा रहा है.

Advertisement

फिल्म जीरो की बात करें तो इसे रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.14 करोड़ की कमाई की थी. पहले वीकेंड में फिल्म करीब 60 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. मगर इसके तुरंत बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म ने सोमवार को 9.50 करोड़, मंगलवार को 12.75 करोड़, बुधवार को लगभग 6 करोड़ और गुरुवार को लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इस लिहाज से फिल्म अपनी रिलीज के पहले वीक में 100 करोड़ का आकड़ा भी नहीं पार कर पाई है. 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 91.32 करोड़ (Approx) का हो चुका है. फिल्म के बजट के मुताबिक इस कलेक्शन को संतोषजनक नहीं माना जा रहा है. साथ ही फिल्म के लिए अब आगे की राह इतनी आसान नहीं है. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म जीरो को जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है. इसके अलावा फिल्म की कमाई पर साउथ की फिल्म KGF की सक्सेस का भी नकारात्मक असर पड़ा है.

KGF को देशभर से दर्शकों का प्यार मिला है. फिल्म की कुल कमाई धीरे-धीरे 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. इसके अलावा हिंदी दर्शकों के लिए भी ये फिल्म रोचक साबित हुई है. फिल्म के हिंदी कलेक्शन ने 7 दिनों के भीतर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बुधवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद गुरुवार को फिल्म 2.40 करोड़ कमा चुकी है. इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 21.45 का हो चुका है.

/p>

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement