बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्ममेकर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. शाहरुख खान, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के साथ काम करने के अपने अनुभव को सभी के साथ शेयर किया. शाहरुख ने आधी रात में ट्विटर पर अपने फ्रेंड्स और फिल्ममेकर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के लिए एक इमोशनल नोट लिखा.
शाहरुख ने करण और आदित्य की सराहना करते हुए लिखा, "सपने अच्छे होते हैं. लेकिन अगर उन सपनों को कोई डायरेक्शन ना मिले तो उनका कोई मतलब नहीं होता है. इन दो लोगों ने मेरे हर सपने को पूरा किया है. आपको पता होना चाहिए कि आपके सपनों से ज्यादा वो लोग जरूरी होते हैं, जो आपके लिए आपके सपनों को पूरा करते हैं."
शाहरुख खान को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में देखा गया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. खबरें हैं कि शाहरुख खान अब फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की रीमेक में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि प्रोड्यूस रोहित शेट्टी करेंगे.
aajtak.in