वानखेड़े में 5 साल पहले लगा था बैन, शाहरुख ने 20 लाख में खरीदा दूसरा 'वानखेड़े'

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. शाहरुख पर ये कार्रवाई कथित दुर्व्यहार के लिए हुई थी. इस बात के 5 साल बाद अब 'वानखेड़े' की वजह से शाहरुख चर्चा में हैं. इस चर्चा के पीछे आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खरीदा गया एक खिलाड़ी है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. 2012 में ये कार्रवाई स्टेडियम स्टाफ के साथ कथित दुर्व्यहार के लिए हुई थी. इस बात के 5 साल बाद अब 'वानखेड़े' की वजह से शाहरुख फिर चर्चा में हैं.

दरअसल, इस चर्चा के पीछे आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खरीदा गया एक खिलाड़ी है.

Advertisement

नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में अपूर्व वानखेड़े को खरीदा है. शाहरुख, नाइट राइडर्स के मालिक हैं. शाहरुख का ये दूसरा 'वानखेड़े' लोगों की दिलचस्पी बन गया है.   

दावोस में मिला शाहरुख को क्रिस्टल अवॉर्ड, WEF को कहा- शुक्रिया

कौन हैं अपूर्व वानखेड़े ?

अपूर्व घरेलू क्रिकेट मैच में खेलते हैं. दस मैच में 330 रन बनाने वाले अपूर्व की सबसे अच्छी पारी 107 रन की रही है. आईपीएल में पहले अपूर्व मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं.देखना है की ये वानखेड़े शाहरुख का कितना नाम काम करता है. 

 ..जब 'किंग खान' को सेल्फी के लिए करनी पड़ी इस एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement