शाहरुख खान बेटे अबराम को लेकर सोमवार देर रात मुंबई के जूहु बीच पर पहुंचे. दोनों ने वहां खूब मस्ती की. मस्ती करते हुए एक तस्वीर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की और लिखा, 'जूहु बीच पर देर रात एक लंबी वॉक, हाथ में हाथ डाले हुए, और हमने रेत के जो टीले बनाए वो लाइफटाइम के लिए हैं...'
काश! इन फिल्मों में होते शाहरुख खान
आप भी देखिए ये तस्वीर-
गौरतलब है कि शाहरुख अब ज्यादातर अबराम के साथ दिखते हैं.
कुछ इस अंदाज में शाहरुख से बात करता है अबराम...वीडियो वायरल
चूंकि उनके दो बड़े बच्चे सुहाना और आर्यन विदेश में पढ़ रहे हैं, ऐसे में वे तीन साल के अबराम के साथ मस्ती करने का टाइम निकाल ही लेते हैं.
मेधा चावला