अबराम के साथ रात को सैर पर निकले शाहरुख, देखें तस्वीर

शाहरुख खान रात को अबराम के साथ सैर पर निकले. दोनों ने खूब मस्‍ती की. कहां पहुंचे ये दोनों, आप भी देखें...

Advertisement
शाहरुख-अबराम शाहरुख-अबराम

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

शाहरुख खान बेटे अबराम को लेकर सोमवार देर रात मुंबई के जूहु बीच पर पहुंचे. दोनों ने वहां खूब मस्‍ती की. मस्‍ती करते हुए एक तस्‍वीर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की और लिखा, 'जूहु बीच पर देर रात एक लंबी वॉक, हाथ में हाथ डाले हुए, और हमने रेत के जो टीले बनाए वो लाइफटाइम के लिए हैं...'

Advertisement

काश! इन फिल्मों में होते शाहरुख खान

आप भी देखिए ये तस्‍वीर-

गौरतलब है कि शाहरुख अब ज्‍यादातर अबराम के साथ दिखते हैं.

कुछ इस अंदाज में शाहरुख से बात करता है अबराम...वीडियो वायरल

चूंकि उनके दो बड़े बच्‍चे सुहाना और आर्यन विदेश में पढ़ रहे हैं, ऐसे में वे तीन साल के अबराम के साथ मस्‍ती करने का टाइम निकाल ही लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement