शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी ने डॉन और डॉन-2 दोनों को सफल बनाया है. अब हर किसी को डॉन'-3 का इंतजार है. अच्छी खबर ये है कि इसमें शाहरुख ही होंगे, लेकिन फिलहाल निर्माता भी किसी इंतजार में हैं.
डॉन और डॉन-2 निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के लिए फायदे का सौदा रही हैं. जाहिर है कि लंबे समय से दोनों इसका तीसरा पार्ट बनाना चाहते हैं. यह भी तय है कि शाहरुख ही इस पार्ट में होंगे, लेकिन निर्माता फिलहाल अच्छी स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं. उनके पास जो कहानियां हैं, उससे वे संतुष्ट नहीं हैं. बताया गया है कि जब उन्हें अच्छी फिल्म स्क्रिप्ट मिलेगी तब वो इस फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे.
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
शाहरुख के कॅरियर को देखते हुए एक बड़ी हिट उनके लिए जरूरी हो गई है. उनकी पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. अब ऐसे में शाहरुख के कॅरियर पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. फिलहाल शाहरुख आनंद एल रॉय की फिल्म में बिजी हैं, जिसमें वे बौने के किरदार में हैं. ये एक प्रयोगवादी फिल्म बताई जा रही है. ये अगले साल रिलीज होगी. खबर यह भी है कि शाहरुख इस समय इतने बिजी है कि वे यशराज बैनर की भी कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं.
क्या शाहरुख के बेटे के साथ बनेगी सैफ की बेटी की जोड़ी?
पिछले दिनों शाहरुख एक कानूनी पचड़े में भी फंस गए थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर 'इत्तेफाक' 3 नवंबर को रिलीज हुई है. फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिलीज ने साथ में प्रोड्यूस किया है. फिल्म के एक पोस्टर में अक्षय खन्ना ने अपने होंठों में सिगरेट पकड़ा हुआ है और उनके एक हाथ में लाइटर है. इस पोस्टर पर दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने दोनों प्रोडक्शन हाउसेज को नोटिस भेज दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि यह पोस्टर स्मोकिंग को बढ़ावा दे रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर COTPA यानी ‘सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट 2003’ के उल्लंघन का आरोप लगा है.
महेन्द्र गुप्ता