शाहरुख खान के साथ एक बार फिर नजर आएंगी काजोल? जवाब सुनकर जाएंगे चौंक

शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए काजोल से अप्रोच की गई थी, लेकिन एक इंटरव्यू में काजोल ने ऐसा कोई ऑफर मिलने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
शाहरुख खान-काजोल शाहरुख खान-काजोल

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

फैन्स बेसब्री से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. शायद अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की अगली फिल्म राजकुमार हिरानी या राज एंड कृष्णा डीके के साथ हो सकती है. एक्टर ने अगली फिल्म की घोषणा के लिए थोड़ा समय मांगा है.

जब Ex का टैटू बना स्टार्स का सिरदर्द, किसी ने हटवाया, तो किसी ने बदला

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए काजोल से अप्रोच की गई थी, लेकिन जूम के साथ इंटरव्यू में काजोल ने ऐसा कोई ऑफर मिलने से साफ इनकार कर दिया है. काजोल ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है. इससे पहले शाहरुख खान और काजोल को फिल्म दिलवाले में देखा गया था. शाहरुख खान और काजोल कई हिट फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम में साथ नजर आ चुके हैं.

शाहरुख खान का राजकुमार हिरानी के साथ अगला प्रोजेक्ट इमिग्रेशन ड्रामा पर आधारित होगा. शाहरुख इससे पहले इस भूमिका में नजर नहीं आए हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाहरुख खान ने स्टाइलिश एक्शन राज एंड कृष्णा डीके के साथ साइन किया है.

पति संग पूल में मोनालिसा का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरें वायरल

Advertisement

खबरों की मानें तो शाहरुख खान अपने बर्थडे 2 नवंबर को अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा कर सकते हैं. शाहरुख खान ने इससे पहले कहा था, 'मैं अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं. मैंने बहुत सारे डायरेक्टर्स के साथ बहुत सारी फिल्में की हैं. मैं फिल्म के बारे में सिर्फ एक बार बात करता हूं. इंशाअल्ला, आपको आज से कुछ ही महीने बाद मेरे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पता चलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement