'जब हैरी मेट सेजल' से डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ा नुकसान, शाहरुख को देने पड़ सकते हैं 30 करोड़

जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान को भी डिस्ट्रीब्यूटर्स को करोड़ों लौटाने पड़ सकते हैं. सुनने में आया है कि उन पर सलमान को फॉलो करने का दबाव बन सकता है...

Advertisement
Jab Harry Met Sejal Poster Jab Harry Met Sejal Poster

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. हालत ये है कि फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई. ऐसे में लग रहा है कि ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स शाहरुख खान से उनके नुकसान की भरपाई करने की बात कह सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान को भी 30 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूटर्स को लौटाने पड़ सकते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस रकम को लौटाने के लिए बाध्य नहीं हैं. बता दें कि फिल्म के थियेट्रिकल और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स काफी महंगे में बेचे गए थे, क्योंकि शाहरुख की पिछली फिल्म 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Advertisement

सलमान ने दिए थे 35 करोड़

सलमान खान को तो जाना ही जाता है उनके कमिटमेंट के लिए. ये सिर्फ उनका फिल्मी डायलॉग ही नहीं, असल जिंदगी का रूल भी है. वो एक बार कमिटमेंट कर दें, तो फिर किसी की नहीं सुनते. उन्होंने कहा था कि फिल्म फ्लॉप हुई, तो पैसा लौटाएंगे और ट्यूबलाइट फ्लॉप होने पर उन्होंने ऐसा ही किया भी.

फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स को को काफी नुकसान हुआ था.इसके बाद खबर आई कि सलमान खान ने 32.5 करोड़ रुपया डिस्ट्रीब्यूटर्स को लौटा दिया है. डिस्ट्रीब्यूटर्स की टीम के प्रमुख नरेंद्र हिरावत, जिन्होंने ट्यूबलाइट को 130 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्होंने इस संबंध में सलमान खान से मुलाकात की थी.

गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिछले महीने हुई मीटिंग में सलमान के पिता सलीम खान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा था, मैं जानता हूं मेरे बेटे की फिल्म से आपको खासा नुकसान हुआ है. हम इस मामले को देख रहे हैं और जो भी जरूरी होगा वह करेंगे. हालांकि सलमान खान इस मीटिंग में शामिल नहीं थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement