पर्दे पर फिर रोमांस करेंगे शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म में आएंगे नजर!

शाहरुख खान को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जीरो के बाद शाहरुख राजकुमार हिरानी की एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान (फाइल फोटो) शाहरुख खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

शाहरुख खान को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जीरो के बाद शाहरुख जल्द ही राजकुमार हिरानी की एक लव स्टोरी में नजर आ सकते हैं. जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर जीरो के बुरी तरह पिटने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका असर नहीं पड़ा है. टेड टॉक्स 2 में शाहरुख को देखकर उनके फैंस खुश हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट में राजकुमार हिरानी के साथ करेंगे.

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार हिरानी एक लव स्टोरी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें रोमांस किंग शाहरुख खान बिल्कुल फिट बैठते हैं. हालांकि फिल्म के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन दोनों को पिछले कुछ महीनों में कई बार साथ देखा गया है. इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के बारे में भी अनाउंसमेंट की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और हिरानी की पिछले कुछ महीनों की मुलाकातें उनकी अगली फिल्म को लेकर हुई हैं. जो कि लगभग तय हो चुकी है. राजकुमार हिरानी के बैनर तले बन रहे इस फिल्म का निर्माण खुद हिरानी ही करेंगे. यह एक रोमांटिक ड्रामा होगी जिसमें इमोशन भरपूर होगा.

बहरहाल, यह रिपोर्ट शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है. याद दिला दें कि पिछले दिनों चाइना में एक फंक्शन के दौरान शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट जून में करने की बात कही थी. फिलहाल 5 जून को ईद की बधाईयां दे रहे शाहरुख, उनके बेटे अबराम और डेविड लेटरमैन की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement