रणवीर सिंह इस बात से चिंतित थे कि आखिर अभी तक उनकी फिल्म पद्मावत शाहरुख खान ने क्यों नहीं देखी. उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए एक ट्वीट कर लिखा कि वे उनके फिल्म न देखने से चिंतित हैं.
इसके बाद शाहरुख खान ने उसी दिन फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी. शाहरुख खान ने लिखा, माफी कीजिए मुझे यह लगा ही नहीं कि ये आप हैं, क्योंकि अब आप मेरे लिए खिलजी हैं. बहुत अच्छी पिक्चर है भाई. मैंने इसे देखी और मुझे पसंद आई.'
अमिताभ ने पद्मावत के लिए दी बधाई, दीपिका ने कहा- थैंक्यू बाबा
बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में खुलासा किया था कि संजय लीला भंसाली ने पहले खिलजी का किरदार शाहरुख को ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने इसे इसलिए ठुकरा दी, क्योंकि वे जानते थे कि करणी सेना इस पर आपत्ति करेगी. इस पर काफी विरोध होगा.
बता दें कि फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर देश में 200 करोड़ के बिजनेस के पास पहुंच गई है. लेकिन ट्रेड एनालिस्टों की मानें तो फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है.
फिल्म ने 9 दिन में देशभर में 166 करोड़ की कमाई कर ली है. देश के साथ ही विदेशों में भी फिल्म ने जमकर कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 50 करोड़ के घाटे में चल रही है. फिल्म कई जगह रिलीज नहीं हुई है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहा है.
हिट होने के बावजूद पद्मावत को हुआ करोड़ों का नुकसान, ये है अबतक की कमाई
इसी के साथ तरण ने एक और ट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म इस वीकेंड पर बाजीराव का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इसी के साथ ये फिल्म संजय लीला भंसाली की हाइएस्ट ग्रॉसर बन जाएगी.
महेन्द्र गुप्ता