लगातार दो सप्ताह से थिएटर्स पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म कबीर सिंह 16वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने 15वें दिन 5.40 करोड़ की कमाई की थी, अब 16वें दिन फिल्म ने अनुमानित 225 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने 16वें दिन 7.51 करोड़ की कमाई की है जिससे टोटल बिजनेस 226.11 करोड़ का हो गया है.
इसके साथ ही फिल्म ने पद्मावत, सुल्तान, संजू, बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है को भी ट्रेन्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तीसरे सप्ताह तक चलने वाली फिल्मों में अब तक इनके नाम शामिल थे, अब कबीर सिंह पहले नंबर पर आ गई है जो ट्रेन्ड के साथ-साथ कमाई के मामले में भी अच्छा कर रही है. बता दें कि 15वें दिन फिल्म ने 5.40 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया था.
#KabirSingh continues its dream run... Is back in form on [third] Sat... Crosses ₹ 225 cr... Is trending better than #Padmaavat, #Sultan, #Sanju, #BajrangiBhaijaan and #TigerZindaHai in Week 3... [Week 3] Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr. Total: ₹ 226.11 cr. India biz.
गौरतलब है कि कबीर सिंह इस साल की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 13 दिन में 200 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म भारत के पास था. भारत ने 14 दिन में 200 करोड़ की कमाई की थी, जिसे पीछे छोड़ कबीर सिंह नंबर 1 पर आ गई है.
पिछले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो कबीर सिंह ने जबरदस्त कलेक्शन किए हैं. फिल्म ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ का और दूसरे सप्ताह में 78.78 करोड़ का बिजनेस कर टोटल 213.20 करोड़ का बिजनेस किया. अब तीसरे सप्ताह के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 5.40 करोड़ कमाए और कुल 218.60 करोड़ का बिजनेस किया. शनिवार को बिजनेस 5 करोड़ के पार जाने के बाद फिल्म 225 करोड़ तक पहुंच गई है.
तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह दर्शकों को काफी पसंद आई है. आलोचनाओं के बावजूद फिल्म की टिकट धड़ल्ले से बिक रही है. फिल्म में शाहिद ने एक नशेड़ी सर्जन का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वांगा ने ही किया है.
aajtak.in