इंटरनेट पर लीक हुई शाहिद कपूर की कबीर सिंह, होगा तगड़ा नुकसान!

21 जून को रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म तमिल रॉकर्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह रिलीज हो चुकी है और फिल्म को प्रशंसकों से अच्छा व्यूज़ मिल रहा है. प्रशंसक शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है. मगर इसी बीच फिल्म के लिए एक दुखभरी खबर भी सामने आई है. 21 जून को रिलीज हुई ये फिल्म तमिल रॉकर्स वेबसाइट के माध्यम से सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है.

Advertisement

ऐसा पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्म तमिल रॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई हो. कई सारी बड़े और छोटे बजट की फिल्में भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं. कई फिल्मों का इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. शाहिद कपूर की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. ओपनिंग डे के लिहाज से कमाई के मामले में कबीर सिंह शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है.अब इसके लीक होने की वजह से मेकर्स को नुकसान हो सकता है.

कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. फिल्म के ऑरिजनल वर्जन में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने काम किया था. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया था, ''मैंने फिल्म के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया था. प्लान ये था कि पहले वो सीन शूट किए जाएं जिनमें मुझे मोटा दिखना है. कैरेक्टर इमोशनल फेज से गुजर रहा है और नशे में रमा हुआ है. इस वजह से वो अपने शरीर पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाता. मुझे फिल्म में ऐसा दिखना था कि मेरे अंदर लुक को लेकर ही रोचकता खत्म हो गई है. मुझे दाढ़ी और बाल बढ़ाने में ढाई महीने लगे थे.

Advertisement

कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था. संदीप ने ही ऑरिजनल फिल्म अर्जुन रेड्डी बनाई थी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्णा कुमार, अश्विन वर्दे ने किया है. शाहिद ने फिल्म में एक शराबी सर्जन का रोल प्ले किया है. शाहिद के अलावा कियारा आडवाणी के अभिनय की भी तारीफ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement