कोरोना वायरस के चलते शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रुकी

खतरनाक कोरोना वायरस के चलते शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है. शाहिद ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश प्रभावित हो चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है. कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रोक दी गई है. इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है. शाहिद कपूर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.

Advertisement

एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- इन हालातों में ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से बचने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए. टीम जर्सी ने अपने आगे की शूटिंग रोक दी है. सभी से घर जाकर अपना ख्याल रखने और घरवालों का ख्याल रखने के लिए कहा गया है. जिम्मेदारी क एहसास करें. सुरक्षित रहें.

बता दें कि मनोरंजन जगत को भी कोरोना वायरस का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार ने देश के बड़े शहर जैसे कि दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा और केरल जैसे शहरों में सिनेमा हॉल्स और थिएटर बंद करा दिए हैं.

कोरोना की दहशत से सहमा बॉलीवुड, अक्षय की सूर्यवंशी की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस: अंग्रेजी मीडियम की कमाई पर कोरोना का ग्रहण, पहले दिन उम्मीद से कम रहा बिजनेस

Advertisement

बता दें कि कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट रोक दी गई है. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी जो अब नहीं होगी. इसके अलावा हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम की कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के बाद अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग भी रोक दी गई है. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये फिल्म आगे किस दिन रिलीज की जाएगी.

चल रही सलमान खान की राधे की शूटिंग

जर्सी की बात करें तो ये एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग बीच में शाहिद के चोटिल होने की वजह से रोक दी गई थी. अब कोरोना के चलते एक बार फिर से इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है. इसके बावजूद कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी शूटिंग अभी भी जारी हैं. सलमान खान की फिल्म राधे और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग अभी भी जारी है. हालांकि, सेट पर हर तरह की सावधानी बरती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement