शाहिद कपूर को है ये 3 बॉलीवुड फिल्में करने का पछतावा

शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी होंगी. एक्टर ने खुलासा किया कि किन तीन फिल्मों को करने का उन्हें पछतावा है.

Advertisement
शाहिद कपूर (इंस्टाग्राम) शाहिद कपूर (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

एक्टर शाहिद कपूर का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने विवाह, कमीने, पद्मावत, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनकी पिछली बड़ी हिट संजय लीला भंसाली की पद्मावत थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. इसमें शाहिद राजा रतन सिंह राजपूत के रोल में दिखे. हालांकि उन्होंने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. इन्ही में से तीन फिल्में करने का एक्टर को पछतावा भी है.

Advertisement

Famously Filmfare को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी ऐसी 3 फिल्मों के नामों का खुलासा किया. सबसे पहले उनकी लिस्ट में ''शानदार'' मूवी थी. इसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. दूसरी फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर ने ''चुप चुप के'' का नाम लिया. 2006 में आई प्रियदर्शन की इस फिल्म में वे करीना कपूर के अपोजिट थे.

तीसरी फिल्म का नाम है ''वाह! लाइफ हो तो ऐसी''. उन्होंने कहा- 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' को बनाते समय हमें ऐसा लगा था कि ये इंटरनेशनल फिल्म होगी. लेकिन हमारे पासे वैसे कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं थे. 

बता दें, पिछले साल एक्टर की बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज हुई थी. इसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इन दिनों वे तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में काम कर रहे हैं. इसमें शाहिद के साथ कियारा आडवाणी होंगी. मूवी में एक्टर का रफ लुक देखने को मिलेगा. अर्जुन रेड्डी साउथ में काफी हिट साबित हुई थी. फैंस एक्टर की अगली रिलीज से लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement