दिवाली पर शाहरुख ने कविता लिख देश के जवानों को किया सलाम

शाहरुख खान ने खुद की लिखी कविता इंस्टाग्राम पर शेयर कर देश के जवानों को सलाम किया है. कविता में शाहरुख ने सैनिकों के त्याग और बलिदान के लिए उनका आभार जताया है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुद की लिखी एक कविता के जरिए देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए सम्मान और आभार जताया है. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के जरिए इस कविता को शेयर किया.

शाहरुख ने ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'Sandesh2Soldiers'के तहत जारी किया. उनसे पहले आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान भी ट्विटर पर जवानों के लिए अपने संदेश जारी कर चुके हैं. वीडियो क्लिप में शाहरुख कहते नजर आते हैं, 'दुनिया भर में सभी को दीवाली की शुभकामनाएं. खास तौर पर हमारे जवानों को, जो सरहद या देश में और कहीं भी तैनात हैं.'

Advertisement

'ऐ दिल...' की स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख के फैन्स ने थिएटर में जलाए पटाखे

शाहरुख ने जवानों के परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की. शाहरुख ने इस कविता के जरिए जवानों के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की:

जॉन ने कुछ इस तरह इंडियन आर्मी को कहा- हैप्पी दिवाली

'हमारे पैर कालीन पर होते हैं, उनके बूट्स जमीन पर,
हमारे दिन स्थिर होते हैं, उन्हें रोज नई चुनौतियों का सामना,
हमारी रातें सुखद होती हैं, उनकी तनावपूर्ण,
हम जिंदगी जीते हैं इसलिए क्योंकि वो अपनी जिंदगी बलिदान करने के लिए तैयार रहते हैं.
नायकों को गुमनाम नहीं रहने देना चाहिए क्योंकि हम उनकी प्रतिबद्धता का अनुमान नहीं लगा सकते.
हमारा देश और तिरंगा इसलिए मजबूत से मजबूत होता जा रहा है क्योंकि वहां एक जंग है. एक फौजी की जंग.'

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement