पापा के नक्शेकदम पर आर्यन, शाहरुख के बेटे ने की बच्ची की मदद

शाहरुख खान इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन परिवार के लिए हमेशा वक्त निकालने वाले शाहरुख, बेटे के लिए बिजी शेड्यूल में से भी वक्त निकाल लेंगे.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

पिछले साल सुपरस्टार शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था. वीडियो में एक शख्स  शाहरुख से खाने के लिए पैसे मांगता नजर आया था जिसके बाद शाहरुख ने अपने एक बॉडीगार्ड को कहा कि वह उसे खाना खिलाए. अब शाहरुख के बेटे आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें आर्यन एक भिखारी को पैसे देते हैं.

Advertisement

मालूम हो कि शाहरुख खान एक्टिंग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने बाकी व्यवसायों के अलावा अपनी नेकदिली और दरियादिली के लिए भी मशहूर हैं. ऐसा लगता है कि आर्यन भी अपने पापा के ही नक्शेकदम पर चलने जा रहा है. इस वीडियो में आर्यन एक छोटी बच्ची की मदद करते दिख रहे हैं. यह वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ग्लैमरस वर्ल्ड में एंट्री हो ही गई. सुहाना के मॉडलिंग में मोस्ट अवेटेड डेब्यू का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. मालूम हो कि सुहाना वॉग मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं. सुहाना ने हाल ही में वॉग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. इस फोटोशूट में सुहाना का एकदम नया अवतार देखने को मिला. फिलहाल अब फैन्स को इंतजार है सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement