जब शाहरुख ने रिजेक्ट किया शो, नाराज डायरेक्टर ने कहा था- कुछ नहीं होगा इसका

फिल्मों की ओर कदम बढ़ाने से पहले शाहरुख खान ने कुछ शोज रिजेक्ट किए थे. इस वजह से एक बार डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद महेंद्रू उनसे नाराज हो गए थे. गुस्से में उन्होंने कहा था कि इसका कुछ नहीं होगा.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नामचीन हस्ती बन चुके हैं. रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. फिल्मों में आने से पहले वे छोटे पर्दे पर भी अपने अभ‍िनय का जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन फिल्मों की ओर कदम बढ़ाने से पहले उन्होंने कुछ शोज रिजेक्ट भी किए थे. इस वजह से एक बार डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद महेंद्रू उनसे नाराज हो गए थे.

Advertisement

द कप‍िल शर्मा शो में करण जौहर ने शाहरुख संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए आनंद महेंद्रू वाले किस्से का भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष शो में कास्ट करने के लिए उन्हें शो के डायरेक्टर आनंद महेंद्रू ने बुलाया था. जब वे वहां गए तो एक आदमी पहले से बैठा था और पेपर में क्रॉसवर्ड पजल्स सॉल्व कर रहा था. वो चाय पे चाय भी पीए जा रहा था. काफी देर बाद आनंद महेंद्रू आए और करण को इग्नोर करते हुए सीधे उस आदमी के पास चले गए.

शाहरुख ने शो करने से कर दिया मना

उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि थोड़ा बिजी था इसल‍िए आने में देर हो गई. वो आदमी हंसते हुए उठा और कहा- 'नहीं नहीं मैं तो यहां ना कहने के लिए आया था. मैं ये रोल करना ही नहीं चाहता और मैं फिल्में करना चाहता हूं. मुझे आपके ऑफ‍िस की चाय बहुत पसंद है और पेपर में ये क्रॉसवर्ड पजल था तो मैं इसे खत्म कर के जाना चाहता था' यह सुनकर आनंद महेंद्रू को बहुत गुस्सा आया. जब वो आदमी वहां से चला गया तब उन्होंने करण से कहा- 'जानते हो वो लड़का कौन था...उसने एक छोटी सी सीरियल की है..उसका नाम है शाहरुख खान. लाइफ में उसका कुछ नहीं होने वाला'.

Advertisement

कलंक के गाने की रिहर्सल में वरुण-कियारा ने ऐसे की थी मस्ती, देखें Video

23 साल पहले मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते थे सोनू सूद, सामने आई पुरानी तस्वीर

पर हुआ इसके उलट. शाहरुख ने फिल्मों की ओर रुख किया और देखते ही देखते वो सुपरस्टार बन गए. वहीं आनंद महेंद्रू की बात करें तो उन्होंने इंद्रधनुष के अलावा मशहूर कॉमेडी शो देख भाई देख का निर्देशन किया है. 'इधर-उधर' और 'इसी बहाने' शोज भी आनंद महेंद्रू ने ही बनाए थे. उन्होंने रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म रंग रस‍िया प्रोड्यूस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement