क्या 'जीरो' में होगा श्रीदेवी का गाना? शाहरुख ने किया स्पष्ट

फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
करिशमा-शाहरुख-श्रीदेवी-आलिया (फ़ाइल फोटो) करिशमा-शाहरुख-श्रीदेवी-आलिया (फ़ाइल फोटो)

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर "जीरो"  21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म शाहरुख के करियर के लिए अहम है. जीरो में जहां शाहरुख के बौने किरदार की चर्चा है, वहीं एक दूसरी चर्चा दिवंगत अभ‍िनेत्री श्रीदेवी के स्पेशल रोल की भी है.

शाहरुख खान ने इस बारे में सब कुछ स्पष्ट किया है. शाहरुख का कहना है ये सीक्वेंस बहुत लंबा नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो ये आइटम प्रीजेंस नहीं है. उनकी फिल्म में एक छोटी सी झलक दिखना हमारे लिए गर्व की बात है.

Advertisement

शाहरुख ने कहा- जब मैंने अपना करियर शुरू किया और फिल्म आर्मी की, तब उनके साथ एक छोटा सा सीन किया था. ये हमारे के लिए बहुत अहम है.

Film Wrap: अंबानी के घर आई बारात, अपनी शादी में नाचे कपिल शर्मा

बता दें कि फिल्म में कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज जैसे रानी मुखर्जी, काजोल, जूही चावला और सलमान खान की स्पेशल अपीरियंस है. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है.

यह भी जान लीजिए कि करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement