मुंबई की भागदौड़ से दूर मालदीव पहुंचे शाहरुख, परिवार संग बिताएंगे समय

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिनके लिए फैमिली मुख्य प्राथमिकताओं में शुमार हैं. फैमिली मैन शाहरुख बुधवार शाम अपने पूरे परिवार के साथ डिनर के लिए गए थे और रेस्टोरेंट से इस स्टार फैमिली की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं.

Advertisement
बच्चों संग शाहरुख खान बच्चों संग शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिनके लिए फैमिली मुख्य प्राथमिकताओं में शुमार हैं. फैमिली मैन शाहरुख बुधवार शाम अपने पूरे परिवार के साथ डिनर के लिए गए थे और रेस्टोरेंट से इस स्टार फैमिली की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. शाहरूख ने अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स जाने का फैसला किया है जिससे सुपरस्टार एक्टर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें. गौरतलब है कि हाल ही में सुहाना खान ने यूके से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और वे इसके बाद भारत लौट आईं हैं.

Advertisement

शाहरुख खान की ही तरह उनके बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम भी सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं और इन सभी के फैन क्लब्स भी हैं, जिनकी बदौलत फैंस को इन स्टार किड्स के बारे में अपडेट्स मिलते रहते हैं. आज यानी गुरूवार को शाहरुख खान को अपने बच्चों के साथ मालदीव्स के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. शाहरुख और उनके बच्चों की एयरपोर्ट के टर्मिनल से बाहर आते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने हाल ही में यूके के आर्डिंगली कॉलेज से अपनी पढ़ाई खत्म की है और अब वे घर वापस आ गई हैं. बेटी के ग्रेजुएशन पर पिता शाहरुख और मां गौरी दोनों मौजूद थे. इन दोनों ने सुहाना के ग्रेजुएशन की खुशी में सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थीं. याद दिला दें कि शाहरुख खान फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लेकर फैमिली को समय दे रहे हैं. उनकी पिछली दो फिल्में जीरो और जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप रही थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement