शबाना ने 'पोहा' को लिखा 'उपमा', तो ट्रोलर्स ने 'पानीपूरी' को बताया 'समोसा'

पोहा को उपमा लिखना शबाना आजमी को भारी पड़ गया. टि्वटर पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.    

Advertisement
शबाना आजमी की पोस्ट की फोटो शबाना आजमी की पोस्ट की फोटो

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

शबाना आजमी को ट्विटर पोस्ट में अपनी एक गलती के कारण ट्रोलर्स का सामना करना पड़ गया. उनकी गलती पर लोगों ने जमकर उन्हें रिट्वीट किए. 

दरअसल, मामला यह है कि शबाना ने अपने नाश्ते की फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि फ़्लोरेन्स (इटली) में उन्हें नाश्ते में डिमांड पर स्वादिष्ट उपमा खाने को मिला. लेकिन उन्होंने जो फोटो पोस्ट की वह उपमा की नहीं पोहे की थी. इसके बाद ट्रोलर्स सक्रिय हो गए. उन्होंने इसी तरह प्रचलित डिश का गलत नाम बताकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. किसी ने पानीपूरी को समोसा लिखा तो किसी ने इडली को डोकला लिखा. एक पोस्ट में बड़ा पाव को महाराष्ट्र का खाकरा लिखा गया है. देखें तस्वीरें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement