बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने खुद को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बारे में झूठी खबर फैलाए जाने पर फेक न्यूज ब्रिगेड की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर उनके देश छोड़ने की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं.
शबाना ने ट्विटर पर लिखा- ''मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. साथ ही मेरा देश छोड़ने का भी कोई इरादा नहीं है. यही वो जगह है जहां मेरा जन्म हुआ और मैं यहीं मरूंगी भी. फेक न्यूज ब्रिगेड द्वारा ऐसा किया जाना काफी निंदनीय है.''
एक दूसरे ट्वीट में शबाना ने कहा- इस तरह की खबरें बनाना अपने आप में ये दर्शाता है कि उन्हें हारने का डर है. उनका मोटो ठीक ऐसा है कि- ''इश्यूज पर बात कर नहीं सकते तो चलो झूठ इतनी बार बोलो कि उसे लोग सच मान लें. मगर वे औंधे मुंह गिर रहे हैं क्योंकि उनका पर्दाफाश करने के लिए कई सारी बहादुर आवाजें मौजूद हैं.''
शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्तर के साथ कई सारे कार्यक्रमों का हिस्सा होती हैं और तमाम मंचों को संबोधित करती हैं. इस दौरान वे काफी मुखर रहती हैं और देश के विभिन्न मुद्दों पर बातें करती हैं. शबाना आजमी इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और थियेटर में सक्रिय हैं.
aajtak.in