हैदराबाद की शबाना आजमी जो कभी लेस्बियन बनीं तो कभी मुंडवाए बाल

उन्होंने फिल्म फायर में एक लेस्बियन महिला का रोल निभाया था. इस फिल्म में नंदिता दास ने उनकी पार्टनर का रोल निभाया था. इस फिल्म को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था. अपने विवादित कंटेंट के कारण ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी और इस फिल्म की रिलीज में भी काफी अड़चनें आई थीं.

Advertisement
शबाना आजमी शबाना आजमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

शबाना आजमी को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है. वो लगभग 4 दशकों तक बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से अलग छाप छोड़ने में कामयाबी पाई. उनके पिता कैफी आजमी मशहूर कवि थे जबकि मां शौकत अली मशहूर थियेटर आर्टिस्ट थीं लेकिन शबाना जया भादुड़ी के अभिनय से प्रभावित होकर FTII पढ़ने आ गई थीं.  

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही लीक से हटकर फिल्मों में काम किया. श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी और 1974 में प्रदर्शित फिल्म अंकुर हैदराबाद की एक सच्ची कहानी पर बनी थी. श्याम बेनेगल ने अपनी कहानी कई अभिनेत्रियों को सुनाई लेकिन सभी ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. करियर के शुरुआती दौर में इस तरह का किरदार किसी भी अभिनेत्री के लिये जोखिम भरा काम हो सकता था लेकिन शबाना आजमी ने इस फिल्म में लक्ष्मी के किरदार के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और वे अपनी पहली ही फिल्म के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं.

Advertisement

उन्होंने फिल्म फायर में एक लेस्बियन महिला का रोल निभाया था. इस फिल्म में नंदिता दास ने उनकी पार्टनर का रोल निभाया था. इस फिल्म को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था. अपने विवादित कंटेंट के कारण ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी और इस फिल्म की रिलीज में भी काफी अड़चनें आई थीं. इसके अलावा उन्होंने दीपा मेहता की ही फिल्म वॉटर के लिए अपने बालों को भी मुंडवा लिया था.

वे अपनी पहली ही फिल्म से नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थीं. शबाना ने लगातार तीन साल तक यानी कि साल 1983 से 1985 तक नेशनल अवॉर्ड जीते. इन फिल्मों के नाम 'अर्थ', 'खंडहर' और 'पार' है. इसके बाद साल 1999 में 'गॉडमदर' फिल्म के लिए भी शबाना आजमी को 'बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड' मिला था. उन्होंने अपने करियर में पांच नेशनल अवॉर्ड्स जीतने में कामयाबी पाई थी.

Advertisement

शबाना सिर्फ आर्ट सिनेमा तक ही शबाना सीमित नहीं रहीं. उन्होने विनोद खन्ना के साथ परवरिश और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्मों में काम कर कमर्शियल सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए.

शबाना आजमी ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में अब तक लगभग 130 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और वे पद्मभूषण और पद्मविभूषण अवॉर्ड्स से सम्मानित रह चुकी हैं. उऩ्होंने शेखर कपूर के साथ शादी रचाई थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. इसके बाद उन्होंने तमाम अड़चनों के बाद  जावेद अख्तर से शादी रचाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement